आज वारदात में बात करेंगे गुरुग्राम के पास हुई गो तस्करों और गो रक्षकों की भिड़ंत की. दिल्ली से लगते हरियाणा के मेवात इलाक़े के गो तस्कर पहले ही काफ़ी बदनाम हैं लेकिन अगर ऐसे ही तस्करों का कभी गो रक्षकों से आमना सामना हो जाए, तो नतीजा क्या होता है? ये हम आपको बताएंगे.