एक-एक कर अब इराक के उन तमाम शहरों को इराकी फौज वापस जीत रही है जिन पर IS के खलीफा बगदादी ने कब्जा कर रखा था. मगर इन शहरों को IS से वापस जीतने की आपने सिर्फ खबरें सुनी होंगी. पर आज हम आपको बाकायदा जंग और जीत के वो वीडियो दिखाएंगे. दिखाएंगे कि कैसे इराकी फौज के सबसे खतरनाक निशानेबाज यानी स्नाइपर्स ने IS के आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा.