शैतान की जुबान पर ऊपरवाले का नाम हैरान तो करता है लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी ही हालत हजारों बेगुनाहों के खून से अपने हाथ रंगनेवाले पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद की है. कल तक जो हाफिज सईद हिंदुस्तान को सबक सिखाने के दम भरा करता था, अब इंडियन आर्मी की जांबाजी देखकर वो कत्लो-गारत के रास्ते ही गलत ठहराने में लगा है. असल में अकेले इसी साल हिंदुस्तानी फौज ने कश्मीर में ढाई सौ से ज्यादा आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है, ऐसे में हाफिज सईद ने जो नया वीडियो जारी किया है, उसमें वो मिमियाता सुनाई दे रहा है.
Days after, a minister was caught on cam saying will defend Hafiz Saeed, Most wanted terrorist Hafiz Muhammad Saeed openly addressed rally at Mall Road, Lahore. Spewed venom against India on 16th December. A war, that Hafiz Saeed threatens, that will not be fought on the borders but in Indian cities across the country. Hafiz threatens to target prime minister Narendra Modi.