पूरी दुनिया में इस वक्त एक ही नाम का चर्चा है. बग़दादी और उसका ISIS. पर आखिर ये IS या ISI या फिर ISIS है क्या? कहां से आया, क्यों आया, किसकी वजह से आया और इसे कौन लाया? इब्राहीम अल बद्री आखिरकार अबू बकर अल बग़दादी कैसे बन गया? उसे पाल-पोसकर बगदादी किसने बनाया? उसके हाथों में हथियार किसने थमाए? उसे ट्रेनिंग किसने दी? आतंक के इस जिन्न को पैदा किसने किया? तो आइए. आज हम आपको बगदादी और उसके ISIS के जन्म से लेकर इसे जन्म देने वाले और फिर उसे पालने-पोसने वाले तमाम लोगों के बारे में बताते हैं. देखें वारदात.