हिंदुस्तान से करीब 6 हज़ार किमी दूर एक ऐसी घाटी है जहां मौसम के सर्द होते ही सन्नाटा पसर जाता है. दूर-दूर तक फिर इंसान तो क्या जानवर और परिंदा भी नज़र नहीं आता है. लेकिन जब सब इस जगह को छोड़ कर चले जाते हैं तब भी कोई है जो यहां की पहरेदारी करता है, वो भी अपनी जान जोखिम में डाल कर. तो आज वारदात में कहानी उस घाटी की जिसे नर्क की घाटी भी कहा जाता है.