जो नहीं जानते वो बेचैन हैं. आखिर ये किकी कौन है. जिसकी धुन पर जमाना दिवाना हुआ जा रहा है. कार में. बार में. स्कूल में बाज़ार में. जहां सुनों वहीं किकी. देखते ही देखते ये किकी पूरी दुनिया में ऐसा जानलेवा वायरल हो गया है कि हर मुल्क की पुलिस की सांसें फूल रही हैं.