दुनिया के नक्शे से निकल कर अचानक एक मुल्क सुर्खियों में आ गया है. बहुत मुमकिन है कि ये देश साल 2018 की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना की मेजबानी का गवाह बन जाए. ये देश है मंगोलिया. खबर है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात मंगोलिया में हो सकती है. इस सिलसिले में कोरियाई राजदूत और अमेरिकी अधिकारियों ने मंगोलियन राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात भी की है. देखें- ये 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.