सल्तनत छोटी हो या बड़ी उसके राजा को हमेशा एक ही फिक्र सताती है कि कहीं अगर उसे कुछ हो गया तो उसका वारिस यानी उत्तराधिकारी कौन होगा? उत्तर कोरिया का सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन भी इस फिक्र से अछूता नहीं है. दुनिया से अपनी पारिवारिक जिंदगी को रहस्य बनाकर रखने वाले किम जोंग उन को भी बरसों से यही चिंता सता रही थी. मगर खबर है कि अब उसकी ये चिंता दूर हो गई है क्योंकि अब मार्शल किम जोंग उन को अपना वारिस मिल गया है. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.