पांच साल की लंबी मौत के बाद दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी अबू बकर अल बगदादी एक बार फिर ज़िंदा हो गया है. ज़िंदा हो गया है ये बताने के लिए कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर जो सीरियल धमाके हुए थे वो उसी ने करवाए थे और ये धमाका सीरिया में हुई उसकी हार का बदला था. 29 अप्रैल को आईएसआईएस की मीडिया विंग ने 18 मिनट का एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि बगदादी मरा नहीं है, बल्कि ज़िंदा है.
ISIS has released a video showing its leader Abu Bakr al Baghdadi making his first appearance since July 2014. The terror outfit has claimed that Baghdadi is alive. In the video, Baghadadi is seen sitting and talking to three individuals, whose faces have been blurred to deliberately conceal their identity. The video comes just days after the terror outfit claimed responsibility for attacks in Sri Lanka on Easter Sunday.