पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके से एक तस्वीर आई थी, तस्वीर में पिकनिक मनाते कुछ लोग सैलाब में फंसे दिखाई देते हैं. वो सैलाब तब अपने साथ नौ लोगों को बहा कर मौत के मुंह में ले गया था, लेकिन अब हम आपको इसी हादसे की वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देख कर आप मौत की हर चाल को चलते खुद देखेंगे. तीन मिनट में दबे पांव पानी की शक्ल में मौत कैसे लहराते हुए आ रही थी, ये इन लाइव तस्वीरों में कैद है. देखें- ये पूरा वीडियो.