यूपी के बांदा जेल में बंद बाहूबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए मंगलवार सुबह उसकी पत्नी और बच्चे जेल पहुंचे. मुलाकात के दौरान मुख्तार और उसकी बीवी अफशां ने चाय पी, फिर इसके कुछ देर बाद ही अचानक मुख्तार अंसारी के सीने में तेज दर्द हुआ और वो गश खा कर गिर पड़े. इधर मुख्तार गिरा उधर अचानक उसकी बीवी अफशां भी गश खा कर गिर पड़ती हैं. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.