2020 का ये साल टी-20 की तरह हर पल रंग बदल रहा है. इस साल ने दुनिया बदल दी, दुनियादारी बदल दी, जीने के ढंग बदल दिए, मरने का अंदाज़ बदल दिया, मौत के बाद की रस्में बदल दीं. पर एक छोटे से जिस वायरस ने ये सब कुछ बदला वो खुद इतना बदल रहा है कि दुनिया के सबसे जेहीन दिमाग डाक्टर और साइंटिस्ट तक हैरान हैं. हैरान हैं कि कोरोना कितने पैंतरे बदलेगा. अभी तक ये वायरस जिस्म में दाखिल होने के बाद सांस लेने के सिस्टम पर हमला कर रहा था, मगर अब पता चल रहा है कि ये जिस्म के अंदर हर अंग पर हमले कर रहा है. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.