हिंदुस्तान की पुलिस के इतिहास में ऐसे मौके और ऐसे मंज़र बहुत कम आए हैं जब पूरी की पूरी पुलिस टीम को बाराती बनना पड़ा हो. ना सिर्फ बाराती बनना पड़ा बल्कि बारातियों की तरह नाचना भी पड़ा. और ये सब सिर्फ इसलिए ताकि एक ऐसे कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर किया सके जिसने सीधे पुलिस को ही चुनौती दे दी थी.