कई वारदात ऐसी होती हैं जो अंदर तक झकझोर देती हैं. गुस्सा दिलाती हैं, यकीन करने को जी नहीं चाहता. मगर जब 34 लड़कियां एक साथ दर्द भरी चीखों के बीच सारी शर्म-ओ-हया छोड़ अपने रौंदे-कुचले जख्मी जिस्म को दिखा-दिखा कर सवाल करती हैं तो सिर शर्म से झुक जाता है. बेसहारा लड़कियों को सहारा देने के नाम पर बिहार के मुजफ्फरपुर में सात से 18 साल की उम्र की लडकियों के साथ महीनों बलात्कार होता रहा और सरकार चुप रही. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.