इस समय देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में लगी हुई हैं. हर एक के लिए उम्मीदों का पिटारा खोल दिया गया है लकिन देश का एक तबका ऐसा भी है जिसकी तरफ अभी किसी की भी नजर तक नहीं गईं हैं. आज वारदात में ये जनने की कोशिश करेंगे कि अपने जिस्म का सौदा करने वाला ये तबका इस लोकसभा चुनाव से क्या अपेक्षा करता है?
The country is celebrating the biggest festival of Democracy, the Lok Sabha elections 2019. Political leaders of every political party are trying their best to lure every section of the society. But still, one section of the society is still untouched by these leaders, and that section of the society is prostitutes. Today in Vardat we will try to find out the demands and expectations of this section of the society from the elections. Watch video.