कोरोना की वजह से मंबई में भी लॉकडाउन था, शूटिंग भी बंद. घर के बाहर आना-जाना भी बंद, पर फिर भी सात जून की रात तक सब कुछ ठीक था. सुशांत अपनी गर्लफ्रैंड रिया के साथ एक ही घर में रह रहे थे. रिया को साथ रहते अब तक तीन महीने हो चुके थे. मगर आठ जून की सुबह अचानक एक ऐसी खबर आती है कि सुशांत अचानक परेशान हो उठते हैं. फिर रिया और सुशांत में झगड़ा होता है और रिया अपना सारा सामान लेकर सुशांत के घर से निकल जाती है. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.