आज वारदात में बात करेंगे सुशांत सिंह सुसाइड मामले में दो राज्यों के बीच छिड़ी लड़ाई की. सुशांत की मौत के करीब 50 दिन बाद पहली बार मुंबई पुलिस सामने आई और बताया कि सुशांत अपनी मौत से पहले गूगल पर मौत ढूंढ रहे थे. तो उधर मुंबई में बिहार के IPS अफसर को जबरन क्वारनटीन कर दिया गया. सुशांत केस देखें कैसे एक जीरो एफआईआर ने अचानक दो राज्यों की पुलिस को लड़ा दिया. हम आपको बताएंगे क्या सुशांत की मौत की जांच बिहार पुलिस मुंबई जाकर कर सकती है? देखें वीडियो.