कई साल पहले यूपी के शाहजहांपुर से ही एक लड़की सामने आई थी. उसने आसाराम बापू पर रेप का इलज़ाम लगाया, लेकिन जांच यूपी पुलिस के पास नहीं थी, सो आसाराम बापू जेल पहुंच गए. दो साल पहले उन्नाव में एक लड़की ने विधायक सेंगर पर रेप का इलज़ाम लगाया. यूपी पुलिस ने तब भी कुछ नहीं किया वो तो सीबीआई आई तब सेंगर अंदर गए. अब शाहजहांपुर में एक और लड़की ने रेप का इलज़ाम लगाया. स्वामी चिन्मयानंद पर जांच यूपी पुलिस के पास है. इसीलिए स्वामी अब तक जेल नहीं भेजे गए हैं, बल्कि अस्पताल पहुंच गए हैं. क्योंकि स्वामी जी बीमार पड़ गए हैं.