अपने ही कालेज की लड़कियों से मालिश करवाने वाले देश के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बलात्कार के मामले में गिरफ्तार हो गए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. 18 दिन तक ना-नुकुर के बाद यूपी पुलिस स्वामी चिन्मायनंद को शुक्रवार सुबह दस बजे गिरफ्तार कर पाई और अगले पौने दो घंटे के अंदर ही वो जेल भेज दिए गए, जानते हैं क्यों? क्योंकि यूपी पुलिस की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो स्वामी जी की पुलिस हिरासत मांगे. रेप जैसे मामले में पुलिस के रवैए की ऐसी मिसाल शायद ही कहीं और मिले. देखें वीडियो.