आज वारदात में बात यूपी (UP) में अब तक के सबसे बड़े खूनी खेल की. यूपी (UP) के सोनभद्र में ज़मीन के झगड़े में दो गुट हथियारों के साथ आमने-सामने आ जातें. दोनों तरफ से गोलियां चलती हैं और नौ लोग तो मौके पर ही मारे जाते हैं जबकि 25 अस्पताल में हैं. देखें जमीन के विवाद में यूपी का सबसे बड़ा सामूहिक हत्याकांड.