पैरोल पर रोहतक के सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की रिहाई को लेकर सस्पेंस बन गया है. दो-दो साध्वियों से बलात्कार करने के जुर्म में 20 साल की सज़ा काट रहे सज़ायाफ्ता कैदी बाबा राम रहीम को सुनरिया जेल के जेलर, हरियाणा के जेल मंत्री और पूरी हरियाणा सरकार जेल से बाहर लाना चाहती है. जानते हैं क्यों? क्योंकि हरियाणा में चुनाव है और बाबा के भक्त एक बड़े वोट बैंक. जिस सुनरिया जेल में बाबा बंद है उस जेल के जेलर ने तो बाकायदा बाबा को अच्छे चाल-चलन का सर्टिफिकेट भी दे दिया है. वैसे सबसे कमाल की बात है वो वजह जिसके लिए बाबा जेल से बाहर आना चाहते हैं. क्या है वे वजह, यहां जाने.
Rape convict Gurmeet Ram Rahim, who is serving a 20 year prison term, sought parole from the court. While the high court has warned against the parole, the Haryana govt is in support of granting him leave. The suspense over his parole continues as the reason he gave has raised several questions. Know more details about the mystery revolving around his parole in Vardat.