मोबाइल फोन पर हुई वीडियो कॉल अब एक बार फिर यूपी के आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के गले की फांस बन गया है. अनिरुद्ध सिंह इन दिनों मेरठ के एसपी रुरल हैं. इल्ज़ाम लग रहा है कि एसपी साहब रिश्वत मांगते हुए मोबाइल फोन में कैद हो गए हैं. वो भी बिल्कुल साफ-साफ वीडियो कॉल पर बात करते हुए. देखें वारदात.
The video call made on a mobile phone almost 2 years ago has once again become trouble for UP IPS Anirudh Singh. Allegedly the SP has been caught in the mobile phone demanding a bribe. Watch Vardat.