विकास दुबे तो अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ मगर चौबेपुर थाने के दरोगा और उसी थाने के एक चौकी इंचार्ज को विकास दुबे की मदद करने के लिए गिरफ्तार जरूर कर लिया गया है. पर सवाल ये है कि विकास दुबे कहां है. तो ताजा खबर के मुताबिक विकास दुबे दिल्ली और राजस्थान में सरेंडर करने की कोशिश में लगा है. वैसे भी विकास दुबे के फऱीदाबाद में देखे जाने की खबर आ रही है. अब सवाल ये है कि आखिर पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद वो कानपुर से फरीदाबाद कैसे पहुंच गया. तो आइए आपको विकास दुबे का पूरा सफरनामा सुनाते हैं. देखें वारदात.