भक्ति के बाज़ार में ढोंगियां की बाढ़ भला क्या कम थी कि अब भगवा चोले में नेतागिरी करने वाले नेता बाबाओं ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. बाबा से नेता और फिर नेता से रसिया बने देश के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मायनंद अब तक मसाज कराते वीडियो में ही कैद थे. लेकिन सोमवार को उनके शौक की पूरी कहानी अदालत में भी कलमबंद हो गई. जिस लड़की ने चिन्मयानंद पर यौन शोषण का इलज़ाम लगाया है, उस लड़की का बयान धारा 164 के तहत अदालत में दर्ज हो चुका है. यानी स्वामी जी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.