दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेलों को जेलों में रहते हुए मजाक बना देने वाले गैंगस्टरों के लिए अब नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए नया प्लान लेकर आई है वो प्लान जिसके लागू हो जाने पर ये उम्मीद की जा सकती है कि उत्तर भारत के जेलों में बंद गैंगस्टरों के संगठित अपराध का नेटवर्क ना सिर्फ चकनाचूर हो जाएगा. बल्कि इससे अपराध में कमी होगी और उन गैंगस्टरों के भी हौसले पस्त होंगे जिनकी अकड़ इन दिनों जेलों में बंद होने के बावजूद काफी ज्यादा है.