अमेरिका-ईरान के बीच शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी और जिमी कार्टर के पुतलों पर लोग गुस्सा उतार रहे थे. बड़े-बुजुर्ग और औरतें अपने मर चुके करीबियों की तस्वीरों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए थे. यह सब एक लोहे के दरवाजे के दूसरी तरफ हो रहा था, जिसके दूसरी ओर एक ताला लगा था. दूसरी तरफ भयंकर सन्नाटा था. ये ईरान और अमेरिका के बीच आने वाले दिनों के टकराव का संकेतभर था. आखिर कैसे कभी अमेरिका का हिमायती रहा ईरान, अचानक से अमेरिका विरोधी हो गया. कैसे विद्रोह की नींव पड़ी जो अब तक नहीं खत्म हुई, देखें वारदात.