2018 में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने वीडियो की शक्ल में सलमान ख़ान को पहली धमकी दी थी. चार साल बाद 5 जून 2022 को इस खत की शक्ल में सलमान ख़ान को दूसरी बार धमकी दी गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक ख़त की शक्ल में ये धमकी भी लॉरेंस बिश्नोई ने ही दी थी. पिछले दो हफ्तों से लॉरेंस बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में है. वजह है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल. कहा जा रहा है कि मूसेवाला के कत्ल के पीछे लॉरेंस और उसके गैंग का हाथ है. पर सवाल ये है कि आख़िर लॉरेंस या उसके गैंग की सलमान ख़ान से क्या दुश्मनी है? क्यों लॉरेंस सलमान ख़ान के पीछे पड़ा है? आख़िर बॉलीवुड के दबंग से एक गैंगस्टर का क्या लेना-देना? देखें वारदात.
In 2018, gangster Lawrence Vishnoi made the first threat to Salman Khan via a video. Four years later Salman Khan was threatened for the second time through a letter. According to the Mumbai Police, this threat was also given by Bishnoi. A big question here is what does a gangster have to do with Salman? Watch Vardat.