यूपी के कानपुर में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला फांसी लगाती रही और आरोपों के मुताबिक उसका पति उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाता रहा. महिला की मौत की खबर खुद उसके पति ने अपने पत्नी के घरवालों को दी और सुसाइड की कोशिश वाला वीडियो भी दिखाया जो आरोपी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था. महिला के घरवालों का आरोप है कि उसे बचाने की कोशिश नहीं की गई. देखें वारदात.
Wife hanged herself in front of his husband, and instead of saving her, he kept making video of the whole incident. This shocking news is from Kanpur, Uttar Pradesh.