कोरोना वायरस को लेकर अभी तक चीन के लिए दुनिया के दिल में जो दर्द था वही दर्द एक रिपोर्ट के सामने आने के बाद शक़ पैदा करने लगा है. ये शक़ इसलिए क्योंकि इस रिपोर्ट में ज़िक्र है उस बात का जो अगर सच साबित हुई तो चीन घिर सकता है. ये शक़ कोरोना वायरस के ओरिजन यानी जन्म को लेकर है. अब तक कहा जा रहा था कि ये वायरस वुहान की फिश मार्केट से फैला है. लेकिन अब खबर आ रही है कि ये वायरस चीन की ही लैब में तैयार जैविक हथियार भी हो सकता है. देखें वारदात.