हरियाणा के यमुना नगर में रविवार 23 जून की शाम को अचानक लोग सकते में आए. क्योंकि शहर के आज़ाद नगर इलाके में एक मकान से मां-बेटे के क़त्ल की ख़बर बाहर आई थी. दिन दहाड़े एक रियाहशी इलाके में यूं किसी का क़त्ल हो जाना एक बड़ी बात थी. और ये मामला तो फिर दो-दो क़त्ल का था.