Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शुरु होने से पहले ही रूस ने अमेरिका समेत NATO देशों को अपनी परमाणु ताकत के नाम पर धमकाना शुरु कर दिया था. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद भी रूस की ये धमकियां जारी रहीं और जब पश्चिमी देशों ने युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो रूस ने परमाणु हमले की धमकियां और तेज कर दीं. अब जंग के महीनेभर आलम ये है कि रूस के जवाब में NATO देश भी वही भाषा बोलने लगे हैं. इस बात का डर बढ़ता जा रहा है कि ताकत का ये उन्माद कहीं सचमुच में परमाणु युद्ध न करवा दे. देखें वीडियो.
Russia has threatened NATO countries including America over its nuclear power. After 32 days of war many Ukrainian cities turn into ghost towns. Watch this video to know more.