देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ये मौका ऐतिहासिक है क्योंकि हम आजादी के 75 वें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. पूरा देश इस जश्न में शरीक है. अपने-अपने अंदाज में आजादी के इस महापर्व को मना रहे हैं. देश के मशहूर 75 कलाकारों ने भी आजादी के इस अमृत महोत्सव को अपने सुरों में ढालकर यादगार बनाने की कोशिश की है. 75 साल पर 75 कलाकरों ने अपने-अपने सुरों में एक गीत को ढाला है जिसका एक ही संदेश है- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा. सईद अंसारी के साथ देखिए 'जश्न-ए-आजादी'.