रविवार, 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा ने सियासी चिंगारियों को भड़का दिया है. हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद सरकार-किसानों के बीच कई विषयों को लेकर समझौता भी हुआ. लेकिन, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक सियासत चरम पर है. प्रदेश के विपक्षी दल समेत देश के अन्य दल भी सुबे के बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 'यूपी में जंगलराज' तक कह डाला. इस वीडियो में देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.