दिल्ली की एक्साइज प़ॉलिसी पर जबरदस्त अंदाज में सियासी तलवारें तन गई हैं. एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है तो केजरीवाल भी आगबबूला हो गए हैं. थोडी देर पहले केजरीवाल ने केंद्र पर बडा हमला किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई और केद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इस खबर पर आजतक के न्यूजरूम से देखिए विस्तार में रिपोर्ट.