पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके 8 सहयोगी संगठनों को केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बैन कर दिया. PFI के ठिकानों पर हाल ही में NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पहले राउंड की छापेमारी में 106 गिरफ्तार हुए थे और दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 लोग हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए. देखें ये वीडियो.
PFI and its 8 associates banned for 5 years. The demand to ban the outfit was made by several states. The decision was taken based on the report of the investigating agencies. Watch this video to know more.