पूर्वांचल...जब भी यूपी के इस अंचल का नाम आता है, तो जेहन में माफिया राज, रंगदारी की तस्वीरें बन जाती है. अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी नाम तो और भी हैं लेकिन प्रमुख रूप से ये दो माफिया गैंग्स ऑफ रंगदार के सरगना है. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में भी रंगदारी प्रमुख वजह है. अतीक अहमद और पूर्वांचल के गैंगस्टर्स कैसे जेल में रहकर भी रंगदारी से सबकुछ कर रहे हैं देखिए.
Gangs of 'Rangdar' are active in UP and they have also played a big role in Umesh Pal murder case. Watch this video to know more.