वायु प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद दिल्ली सरकार ने कई नए कदमों का एलान किया है. इसके तहत दिल्ली सरकार के सभी विभागों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है. दिल्ली में ज़रुरी सेवाओं के अलावा अन्य ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गयी है. दिल्ली में 1000 CNG प्राइवेट बसों को कल से हायर किया जाएगा. DDMA को मेट्रो और बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति मांगी है. दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल, 15 साल पुरानी गाड़ियों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी गयी है इसी के साथ वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट की सघन जांच भी होगी. देखिए ये रिपोर्ट.
The Delhi government has decided to shut schools and other educational institutions and ban the entry of vehicles from outside, except for essential services, till further orders. A total of 1,000 private CNG buses will be hired to strengthen the public transport system. The decision came after theSupreme Court slams the Delhi govt over the severe pollution in the national capital. Watch.