Hyderabad News: हैदराबाद में सुल्ताना से शादी करने वाले नागराज की हत्या सुल्ताना के भाई ने कर दी. मुस्लिम महिला से शादी की कीमत जब नागराज को जान देकर चुकानी पड़ी तो लोगों ने पूछा कि ओवैसी चुप क्यों? अब ओवैसी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हैदराबाद में ईद मिलाप कार्यक्रम में हत्या की निंदा की. मगर मुसलमानों को लेकर उनकी सियासत यहां भी परवान चढ़ी. ओवैसी जो इन दिनों मुस्लिम कार्ड खेलने में ज़रा भी नहीं हिचकते. फिर मामला यूपी में बुलडोजर चलने का हो या एमपी में पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई का. ओवैसी पर हर घटना को मजहबी चश्मे से देखने के आरोप लगते हैं. इस बीच, तेलंगाना में चुनावी माहौल गर्म हुआ तो ओवैसी ने ईद मिलाप पर भी वोट का हिसाब-किताब लगा लिया. देखें वीडियो.
Hyderabad Murder News: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi condemns honor killing case in Hyderabad, says ‘worst crime as per Islam’. Watch this video to know more.