यूपी के हरदोई में अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम लेकर सियासी भूचाल खड़ा कर दिया है. अखिलेश यादव ने जिन्ना को गांधी, नेहरू और पटेल की तरह ही आजादी का नायक बता दिया. बीजेपी ने इसे उनकी जिन्नावादी सोच बताया तो योगी ने तालिबानी. बता दें कि अखिलेश सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयंती के मौके पर हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे. लौह पुरुष की तारीफ में अखिलेश ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. मगर आज़ादी की लड़ाई में उनके और नेहरू, गांधी के साथ जिन्ना को भी बराबर का शरीक बता कर बीजेपी को मुद्दा थमा दिया. देखिए ये एपिसोड.
Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav's remark on Muhammad Ali Jinnah has ignited political attacks. During the Vijay Rath Yatra in Hardoi, Uttar Pradesh, the SP chief described Jinnah as a hero of freedom like Gandhi, Nehru and Patel. Now BJP has made some scorching attacks on Akhilesh Yadav. Watch this episode.