बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर के लाडले बेटे रणबीर कपूर 14 अप्रैल को 'वास्तु' में आलिया भट्ट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. नीतू कपूर ने खुद पैपराजी के सामने शादी की डेट कन्फर्म की है. बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है. कपूर और भट्ट परिवार तैयारियों में जुट चुका है. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट्स में कहा यह भी जा रहा है कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी. पंजाबी परंपरा के मुताबिक, दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. रणबीर कपूर की बारात निकलेगी. कृष्णा राज बंगले से होकर यह वास्तु पहुंचेगी. लड़के वाले इस बारात का हिस्सा रहेंगे.