अरविंद केजरीवाल को एक ही लगातार झटके पर झटका लगा है. गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से इनकार कर दिया. इसके बाद ईडी शाम के वक्त उनके घर पहुंच गई. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती किया गया. उनसे पूछताछ के साथ घर की भी तलाशी ली जा रही है. अनुमान है कि आज उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.