ड्रग्स केस में आर्यन खान बेदाग बरी हो गए हैं. NCB को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. आखिर NCB को क्लीन चिट देना पड़ी. अब सूत्रों से खबर आई है कि जांच ठीक से ना करने के आरोप में समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. ड्रग्स के आरोप में आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक को छोड़ सभी बारी-बारी से जमानत पर बाहर आ गए थे. अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि किसी खास वजह से आर्यन खान को किया गया था गिरफ्तार? गौरव सावंत के साथ देखें ये स्पेशल कवरेज.
Aryan Khan Clean Chit: NCB did not find any evidence against Aryan Khan. After all the drama, NCB had to give a clean chit. The source claims preparations are being made to take action against Sameer Wankhede for not conducting the investigation properly. 19 people, including Aryan Khan, were arrested on drug charges but all except one came out on bail in turn. Was Aryan Khan arrested for some particular reason? Watch this special coverage with Gaurav Sawant.