विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी हलचल तेज है. राजस्थान में जहां एग्जिट पोल में कांटे का मुकाबला है. वहां दावों का पूरा जोर है. मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन कांग्रेस के अपने दावे हैं. छत्तीसगढ़ में भी दावों का जोर है. देखें ये स्पेशल एपिसोड.
BJP and Congress are claiming their respective victories ahead of Assembly election results of 4 states. Exit polls predict BJP government being formed in MP, but Congress has its own claims. Watch this special episode.