कहीं तूफानी बारिश का असर, कहीं जानलेवा गर्मी तो कहीं सैलाब का संकट. उत्तर से दक्षिण तक और पश्चिम से पूरब, मौसम की मार से लोग बेहाल है. राजस्थान और गुजरात में लोग तूफान के बाद की बर्बादी झेल रहे हैं तो बिहार और यूपी में गर्मी जानलेवा बन गई है. वहीं उत्तर पूर्व इलाके में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से हजारों की आबादी प्रभावित है.