पार्टीगेट स्कैंडल से संकट में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीत लिया है. कंजरवेटिव पार्टी के 211 सदस्यों ने जॉनसन के पक्ष में वोट किया जबकि 148 वोट जॉनसन के विरोध में गए. जानसन को अपनी पार्टी के 59 फीसदी सांसदों का समर्थन हासिल मिला. इस जीत के साथ ही जॉनसन की प्रधानमंत्री पद की कुर्सी एक साल के लिए सुरक्षित हो गई है. कोविड काल में जब ब्रिटेन में कई सारे प्रतिबंध लगे थे, जॉनसन पार्टी करने के दोषी पाए गए थे. तभी से उनके खिलाफ उन्हीं के दल में असंतोष के सुर उठ रहे थे. बाकी दुनिया की खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
Britain's Prime Minister Boris Johnson has won the vote of confidence, after being caught in Party Gate scandal. 211 members of the Conservative Party voted in favor of Johnson, while 148 votes against Johnson. With this victory, Johnson's prime minister ship has been secured for one year. For more world news watch this video.