चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा की पूजा का है. शहर-शहर मां के दरबार सजे हैं. दिल्ली से लेकर कटरा, काशी, सतना तक मां के जयकारे गूंज रहे हैं. दिल्ली के छत्तरपुर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. देखिए कहां कैसी है नवरात्र की रौनक.