ताइवान स्ट्रेट में अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास कर रहा चीन बेकाबू हो चुका है. उसकी 5 मिसाइलें जापान के ओकिनावा द्वीप समूह के पास जाकर गिरी है. जापान इससे भड़क गया है और उसने अपना विरोध जताया है. दूसरी तरफ चीन लगातार अमेरिका को ललकारता दिख रहा है. चार दिनों तक चलने वाले युद्धाभ्यास में उसने पूरी ताकत झोंक दी है. कल उसने 11 मिसाइलें दागी वहीं 100 से ज्यादा फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी. मल्टीबैरल रॉकेट सिस्टम लगातार आग उगल रहे थे वहीं समंदर में तैनात उसके युद्धपोत भी समंदर में शोले भड़का रहे थे. पहली बार किसी युद्धाभ्यास में चीन ने अपने दोनों विमानवाहक युद्धपोतों को उतार दिया है. अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान से भड़का चीन ताइवान को सबक सिखाने के मूड में है दूसरी तरफ ताइवान भी तैयार है. देखें ये वीडियो.
China, which is doing the biggest exercise ever in the Taiwan Strait, has become uncontrollable. 5 of its missiles have fallen near the Okinawa Islands of Japan. Watch this video to know more.