चीन ने ताइवान के पास अपने सैन्य अभ्यास को तेज कर दिया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि इसमें पीएलए के फाइटर जेट भी हिस्सा ले रहे हैं. चीनी अखबार ने कहा कि पीएलए के सैन्य अभ्यास से ताइवान के बड़े बंदरगाहों और जहाजी रास्ते को खतरा पैदा हो सकता है. चीनी विशेषज्ञ ने दावा किया कि यह चीन के भविष्य में ताइवान को अपने कब्जे में लेने की दिशा में एक संभावित कदम हो सकता है. इस बीच चीन ने धमकी दी है कि वह ताइवान के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर रहा है. चीन ने न केवल हवाई बल्कि ताइवान को समुद्री रास्तों से भी काट रहा है. ताइवान की जमीन से मात्र 9 मील की दूरी पर अभ्यास कर रहा है. चीन के फाइटर जेट अब ताइवान की ओर उड़ान भरने लगे हैं. ग्लोबल टाइम्स ने इसका वीडियो जारी करके धमकाने की कोशिश की है. दरअसल, चीन 6 तरफ से ताइवान को घेरने की कोशिश कर रहा है. उसने 4 से 7 अगस्त मिसाइलों के परीक्षण का ऐलान किया है. ताइवान ने भी चीन के खतरे को देखते हुए लेवल-2 का अलर्ट जारी कर दिया है. यही नहीं चीन के वीडियो के जवाब में ताइवान ने भी वीडियो जारी कर चीन से मुकाबले की तैयारी को दिखाया है. वहीं, चीन दो ऐसी जगहों से अभ्यास करने जा रहा है जो जापानी इलाके में आता है जिसका टोक्यो ने विरोध किया है. उधर, अमेरिका ने भी चीन से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है और परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर से लेकर किलर पनडुब्बियों को इस पूरे इलाके में तैनात कर दिया है. देखें ये वीडियो.
China has intensified its military exercises near Taiwan. China's official newspaper Global Times has claimed that PLA fighter jets are also taking part in this. Watch this video to know more.