CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोऱखपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. योगी ने प्रचार की शुरुआत गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण की पूजा से की जिसके बाद फिर गुरुद्वारा में मत्था टेका. पूजा-पाठ के बाद योगी रामनगर की गलियों में निकल पड़े. यहां उनके स्वागत में लोग उमड़ पड़े. अपने नेता को करीब पाकर लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. योगी सिख समुदाय से भी मिले और एक सिख परिवार के घर गए, परिवार के लोगों से मिले. गोरखपुर में सिख आबादी ज्यादा नहीं है लेकिन सिखों के बीच जाकर उन्होंने बड़ा संदेश दिया है. देखें ये एपिसोड.
CM Yogi Adityanath did a door-to-door campaign in Gorakhpur today. CM Yogi has filed the nomination from the Gorakhpur seat yesterday. Before starting the campaign, CM Yogi offered prayers at Radha-Krishna Temple. Watch this episode to know more about his election campaign.