पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों से सांप्रादियक टकराव की कम से कम 10 घटनाएं सामने आईं हैं. इस लेकर अब देश में तमाम तरह की बहस छिड़ गई है. अगर ये दंगे होते हैं तो क्या इन्हें करवाया जाता है और अगर करवाया जाता है तो साजिशकर्ता कौन है. ये जो दंगे और हिंसक गतिविधियां हो रही हैं वो संयोग है या एक बड़ा प्रयोग. आखिर इन दंगों के पीछे किसका दिमाग है? हिंसा से कितने राज्य सुलग रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.